जमशेदपुर : बिस्टुपुर में शुक्रवार को प्रशासन का डंडा चला और यहां लगने वाले करीब दो दर्जन फुटपाथी दुकानों को हटाया गया. अचानक से चले इस अभियान से फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया. बता दे कि इस कार्रवाई में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जुस्को की टीम शामिल थी. जेएनएसी के सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमण की वजह से सड़क पर काफी भीड़ रहती थी. दुर्गा पूजा को लेकर लगने वाले जाम और सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कार्रवाई की गई हैबता दे कि पूर्व में खाऊ गली के पास कई आपराधिक घटनाएं भी घट चुकी है. यही कारण है कि प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. फिलहाल प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद दुर्गा पूजा में कमाई की उम्मीद लगाए बैठे फुटपाथी दुकानदारों को गहरा झटका लगा है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Weather: झारखंड में फिर एक्टिव हुआ बंगाल की खाड़ी का सिस्टम, दुर्गा पूजा तक बरसात के आसार