Jamshedpur : साइबर अपराधी फर्जी ई-चालान भेज कर ठग रहे हैं लोगों को

Spread the love

झारखंड परिवहन विभाग के वेबसाइट का भेजा गया लिंक, छह हजार भुगतान करने को बोला गया.

जमशेदपुर : जमशेदपुर में साइबर अपराधियों ने ठगी करने का नया तरीका इजाद किया है। साइबर अपराधियों ने अब देश के ट्रांसपोर्ट विभाग के वेबसाइट का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसका खुलासा विजय गार्डन की महिला स्वाति पटनायक ने की. स्वाति पटनायक के मोबाइल पर ट्रांसपोर्ट परिवहन विभाग का ई चालान भेजा गया। उसमें झारखंड परिवहन विभाग का वेबसाइट का लिंक भी भेजा गया जिसमें नोटिस पाने वाले को लिंक का इस्तेमाल कर छह हजार का भुगतान करने को कहा गया।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीसी के निर्देश पर प्रगणकों को निबंधन प्रणाली का दिया गया प्रशिक्षण

आईपीसी की धाराओं का उल्लेख था

बता दे कि इनके पति शक्ति प्रसाद पटनायक के नाम से एक कार है। उसी कार के नंबर के आधार पर सोमवार को उन्हें व्हाट्सएप नंबर पर एक चालान प्राप्त हुआ। उसमें 6000 ऱुपये ऑनलाइन भुगतान करने का निर्देश दिया गया था। मामला जून 2022 का दिखाया गया था। जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट की बजाय आईपीसी की धाराओं का उल्लेख था। स्वाति ने अपने परिचित वकील श्रीकांत सिंह को चालान के बारे में जानकारी दी और कोर्ट के माध्यम से भुगतान करने की हामी भरी।

इसे भी पढ़ें : Deoghar : एससी-एसटी मामले में नया चितकाठ पंचायत के मुखिया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

लोगों से सजग रहने की अपील

वकील श्रीकांत सिंह ने जब कोर्ट में चालान के बारे में जानकारी प्राप्त की। तो वहां इससे संबंधित कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। अधिवक्ता श्रीकांत सिंह ने साक्ची ट्रैफिक थाना से जानकारी ली तो पदाधिकारी दंग रह गए और उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस कभी भी आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धाराओं के तहत चालान नहीं भेजती है। स्पॉट फाइन नहीं देने वालों का दास्तावेज एमवी एक्ट के प्रावधान के अनुसार स्थानीय न्यायालय में भेज दिया जाता है। साइबर क्राइम के बारे में जानकारी रखने वाले पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि ई परिवहन, एम परिवहन जैसे कई ऐप हैं जिनमें गाड़ियों तथा गाड़ी मालिकों का पूर्ण विवरण रहता है। वहां से ही शायद साइबर अपराधी पूरा डिटेल लेकर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। जिससे सजग रहने की जरूरत है। लोगों को डायरेक्ट लिंक में जाने की बजाय पुलिस की मदद लेनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें : jamshedpur : मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की आमसभा आयोजित, बजरंग अग्रवाल बनें अध्यक्ष


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : शहीद उधम सिंह का बलिदान देशप्रेम की पराकाष्ठा का प्रतीक : अमरप्रीत सिंह काले

Spread the love

Spread the loveशहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : राष्ट्र के वीर सपूत, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान क्रांतिकारी शहीद…


Spread the love

Jamshedpur : परसुडीह दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवार की सुनिश्चित होगी सुरक्षा : उपायुक्त 

Spread the love

Spread the loveपीड़ित बच्ची एवं परिवार को मिल रही धमकियों को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला जमशेदपुर :  परसुडीह थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को पांच वर्षीय मासूम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *