Jamshedpur: “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” महिला समूहों और परंपरागत कौशल को मिलेगा नया मंच

Spread the love

जमशेदपुर: जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में ‘धरती आबा जनभागीदारी अभियान’ तथा ‘पीएम जनमन योजना’ के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए.

अभियान का उद्देश्य जिले के जनजातीय बहुल गांवों तक सरकारी योजनाओं की पहुंच को सुनिश्चित करना है. 15 दिवसीय अभियान में सभी प्रखंडों में जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के सहयोग से योजनाओं का समावेशी क्रियान्वयन किया जाएगा.

स्वास्थ्य, आवास, सड़क और जलापूर्ति पर विशेष जोर
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि:
सभी पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड समयबद्ध तरीके से बनाया जाए.
आधार व राशन कार्ड की त्रुटियों को दूर कर 2 अक्टूबर तक सभी को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए.
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सभी घरों को गुणवत्ता सहित पूर्ण किया जाए.
नल-जल योजना के अंतर्गत चयनित 20 योजनाएं केवल पूर्ण ही नहीं बल्कि क्रियाशील भी हों, हर घर तक नियमित जल आपूर्ति हो.
उज्ज्वला, दूरसंचार और पर्यटन योजनाएं भी शामिल
उज्ज्वला योजना के वंचित लाभुकों का सर्वेक्षण कर गैस कनेक्शन सुनिश्चित करने का निर्देश.
दूरसंचार नेटवर्क की समस्या को हल करने हेतु भूमि अवरोध हटाने का निर्देश.
पर्यटन स्थलों के निकट ट्राइबल होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए गांवों की अधिसूचना की प्रक्रिया तेज करने को कहा गया.

महिला समूहों और परंपरागत कौशल को मिलेगा नया मंच
पीएम जनमन योजना के तहत बोड़ाम, बहरागोड़ा, डुमरिया, धालभूमगढ़ और मुसाबनी प्रखंडों के जनजातीय गांवों में महिला समूहों का गठन, परंपरागत कौशल आधारित व्यवसाय की शुरुआत, और बाजार से जोड़ने की जिम्मेदारी JSLPS को सौंपी गई.

आंगनबाड़ी भवनों की भूमि विवादों का समाधान अंचल अधिकारियों और अभियंताओं के माध्यम से कराने का आदेश.
सेविका पदों की शीघ्र नियुक्ति और चयन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश.
कार्यपालक अभियंता को कहा गया कि सड़क योजनाओं से कोई भी जनजातीय गांव वंचित न रह जाए.

 

इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: कुंवारी कन्याओं की मेहंदी, पीठा की खुशबू एवं झूलों की मिठास, शुरू हुआ रोजो पर्व


Spread the love

Related Posts

Saraikela: हाथी के आतंक से कांप रहा नीमडीह, वन विभाग की लापरवाही बन रही अभिशाप

Spread the love

Spread the loveसरायकेला: नीमडीह प्रखंड के तिल्ला पंचायत अंतर्गत कुशपुतुल, लायाडीह, सिमा, गुंडा और जामडीह जैसे गांव इन दिनों जंगली हाथियों के भय से सहमे हुए हैं. खासतौर पर कुशपुतुल…


Spread the love

Saraikela: गांव में हाथी ने मचाई तबाही, छह घर ध्वस्त – अनाज भी किया चट

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल वन क्षेत्र अंतर्गत लावा गांव में शुक्रवार रात एक बेकाबू हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. झुंड से बिछड़े इस विलग हाथी ने गांव…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *