
जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित सदस्यता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई.
पूर्व मुख्यमंत्री की उपस्थिति
बैठक में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास विशेष रूप से मौजूद रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संपर्क और संवाद के माध्यम से लोगों को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया. दास ने कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम है.
सदस्यता अभियान का लक्ष्य
रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उन्हें भाजपा का सदस्य बनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य केवल सदस्य संख्या बढ़ाना नहीं है, बल्कि हर सदस्य को पार्टी की विचारधारा से जोड़कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है. उनका यह अभियान सामाजिक समरसता और स्वच्छ राजनीति का प्रतीक बनेगा.
सदस्यता अभियान की रणनीति
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी तक वृहद सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत बस्ती क्षेत्रों, कॉलेजों, बाजारों और प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष सदस्यता कैंप लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा सके.
बैठक का संचालन और उपस्थित कार्यकर्ता
बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजीव सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन बारीडीह मंडल अध्यक्ष जीवन साहू ने किया. इस अवसर पर कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, पप्पू सिंह, और अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: त्यौहारों के दौरान खाद्य मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए शहर के इन नामचीन मिठाई दुकानों में हुआ Inspection