
जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया ने पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के निर्देश पर संगठन का पुनर्गठन किया है. इस विस्तार में कई नए नामों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. एसटी मोर्चा के विस्तार के तहत निम्न पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है:
महासचिव के रूप में लक्ष्मण मिंज और राजेंद्र कुजूर को जिम्मेदारी दी गई है. उपाध्यक्ष पद पर गीता टोप्पो, सीताराम सरदार, बासेत टुडू और पूरन हेंब्रम को मनोनीत किया गया है. सचिव के रूप में भानु देवी, सातरी देवगम, यशोदा मुंडा और गंगाराम बिरौली को नामित किया गया है. कोषाध्यक्ष की भूमिका कन्हाई नायक निभाएंगे जबकि मीडिया प्रभारी का दायित्व अनिल गगराई को सौंपा गया है.
संगठन हित में सक्रिय रहने का आह्वान
जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को संगठन के उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहते हुए कार्य करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय की जमीनी समस्याओं को समझते हुए उनका समाधान ढूंढना प्राथमिकता होगी. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: लोकसभा अध्यक्ष के स्वागत में सजी सिख संस्कृति की झलक, ‘सत श्री अकाल’ से शुरू हुआ संवाद