- परिवार के मौजूद रहने के बावजूद वारदात को दिया अंजाम, पुलिस जांच में जुटी
जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के बागान शाही रोड नंबर 7, क्रॉस रोड नंबर 3 में रहने वाले वकार अनवर के घर में शनिवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने घर में रखे करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया, जबकि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे। सुबह उठने पर परिजनों ने देखा कि मेन गेट का ताला खुला पड़ा था और चाबी डाइनिंग टेबल पर रखी हुई थी, जबकि रात में इसे घर के भीतर सुरक्षित स्थान पर रखा गया था। घर में प्रवेश करते ही अलमारी का सामान अस्त-व्यस्त मिला और जांच में पता चला कि सोने का नेकलेस, दो ईयररिंग्स और एक अंगूठी चोरी हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : कुख्यात अपराधी मदन शर्मा साथी संग अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार
आजाद नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर पुलिस की सक्रियता
चोर चोरी किए गए गहनों का डिब्बा घर के आंगन में फेंककर फरार हो गए, जिसे परिजनों ने बाद में बरामद किया। घटना की जानकारी मिलते ही आज़ाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर की गहन जांच की। पुलिस टीम ने आंगन, मेन गेट और अलमारी के आसपास से फिंगरप्रिंट सहित कई तकनीकी साक्ष्य जुटाए हैं। आसपास के घरों में भी पूछताछ की जा रही है ताकि किसी संदिग्ध की गतिविधि के बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: रामपुर–डांगरडीहा सड़क पर दर्दनाक दुर्घटना, बकरी को बचाने के प्रयास में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत
कैसे जुटाए जाते हैं घरों में चोरी के मामलों में तकनीकी साक्ष्य
वकार अनवर ने बताया कि परिवार इस घटना से सदमे में है और सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है। उन्होंने कहा कि घर में मौजूद होने के बावजूद चोरी का पता न चल पाना परिवार के लिए डराने वाला अनुभव रहा। परिजनों को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी और चोरी गए गहने बरामद करेगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।