- सिख समुदाय में खुशी की लहर, निशान सिंह बोले – “परविंदर ने बढ़ाया समाज का गौरव”
- सम्मान पाकर भावुक हुए परविंदर सिंह, बोले – “विश्वास बनाए रखने का करूंगा प्रयास”
- कांग्रेस की नई टीम में सिख प्रतिनिधित्व बढ़ने से कार्यकर्ताओं में उत्साह
जमशेदपुर : कांग्रेस पार्टी के नव मनोनीत पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सरदार परविंदर सिंह का सोमवार को साकची गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी की ओर से सम्मान किया गया। गुरुद्वारा परिसर स्थित लंगर हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में कमिटी के प्रधान निशान सिंह ने परविंदर सिंह को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इस मौके पर निशान सिंह ने कहा कि परविंदर सिंह ने अपनी मेहनत, सरल स्वभाव और सशक्त नेतृत्व क्षमता के दम पर सिख समुदाय ही नहीं बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा परविंदर सिंह पर जो भरोसा जताया गया है, वह पूरे समाज के लिए गर्व की बात है।
इसे भी पढ़ें : Patamda : पटमदा में बड़ा हादसा : अनियंत्रित टाटा मैजिक घर में घुसी, बाल-बाल बचे लोग
गुरुद्वारा कमिटी की सामाजिक पहल – शिक्षा और सेवा में नई दिशा
सम्मान ग्रहण करते हुए परविंदर सिंह ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा कमिटी और सिख संगत से मिला यह आशीर्वाद और समर्थन उन्हें आगे समाज और संगठन के लिए बेहतर काम करने का संबल देगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष के रूप में वे जनता के विश्वास पर खरा उतरने और इलाके की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्ण समर्पण के साथ काम करेंगे।
इस अवसर पर गुरुद्वारा कमिटी के वरिष्ठ सदस्य परमजीत सिंह काले ने कहा कि परविंदर सिंह का नेतृत्व लोगों में नई ऊर्जा और उम्मीद जगाता है। कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं आशुतोष सिंह, चिन्ना राव, आशीष मुखी, सुनील प्रसाद, नवल सिंह और संदीप मिश्रा सहित गुरुद्वारा कमिटी के कई सदस्य उपस्थित थे।