
जमशेदपुर: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंदू समाज पर हो रही हिंसक घटनाओं के विरोध में जनता दल (यूनाइटेड) (जद (यू)) ने राष्ट्रपति से बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. इस संबंध में, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा एक ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया जाएगा.
19 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपने की योजना
जद (यू) के जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने जानकारी दी कि, 19 अप्रैल को शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे, पार्टी के सभी पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एकत्रित होंगे. इस मौके पर वे मुर्शिदाबाद में हिंदू समाज पर हो रही हिंसक घटनाओं के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त करेंगे और उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करेंगे.
हिंसा और सुरक्षा स्थिति पर चिंता
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पिछले कुछ समय से हिंदू समाज के खिलाफ लगातार हो रही हिंसक घटनाओं ने राज्य की सुरक्षा स्थिति को गंभीर बना दिया है. इन घटनाओं के विरोध में विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने आवाज उठाई है, और अब जद (यू) ने इस मुद्दे पर कड़ा कदम उठाया है.
इसे भी पढ़ें :