
झाड़ग्राम : बिनपुर प्रखंड के जमीरडीहा गांव में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से 30 वर्षीय सुब्रत महतो की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब वह खेत में मवेशियों को ले जा रहा था. सुब्रत अपने परिवार का इकलौता सहारा था. उसकी असामयिक मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है.
हादसे की जानकारी मिलते ही बिनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को शिल्दा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया.
सुब्रत की मां शेफाली महतो ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु सुब्रत के बचपन में ही हो गई थी. साथ ही वह जन्म से ही मूक था. उन्होंने कहा, “मैंने बड़ी मुश्किलों से उसे पाला. अब वह भी हमें छोड़ गया.”
गांव के निवासी विकास मंडल ने सुब्रत को एक मेहनती और संवेदनशील युवक बताया. उनकी मृत्यु से पूरा गांव शोकसंतप्त है.
आकाशीय बिजली की चपेट में आने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. हाल के दिनों में कई लोगों की इसी तरह मौत हो चुकी है.
विशेषज्ञों का कहना है कि तेज बारिश और गड़गड़ाहट के समय खुले मैदानों से दूर रहें. पेड़ों के नीचे शरण न लें और मोबाइल या अन्य धातु की वस्तुएं अपने पास न रखें. ग्रामीण क्षेत्रों में इस विषय पर जागरूकता फैलाना अब ज़रूरी हो गया है.
इसे भी पढ़ें : 9 किलो वजनी मेटल चेन पहनकर MRI रूम में घुसा व्यक्ति, MRI मशीन ने खींचा – मौत