झाड़ग्राम: झाड़ग्राम जिले के चार प्रखंडों में शनिवार को एक साथ चार चलंत चिकित्सा वाहनों का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम संकराइल प्रखंड के फूलबनी प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ गोपीबल्लभपुर विधानसभा के विधायक डॉ. खगेंद्रनाथ महतो ने फीता काटकर इस परियोजना का औपचारिक शुभारंभ किया।
विधायक ने कहा, “इस पहल का उद्देश्य दूर-दराज़ के इलाकों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराना है।”
उद्घाटन के बाद डॉ. महतो ने खुद ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की, दवाइयाँ लिखीं और जरूरी स्वास्थ्य सलाह दी। बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएँ और बच्चे इस सेवा का लाभ लेने पहुंचे। ग्रामीणों ने इस कदम को सराहनीय और बेहद जरूरी बताया।
हर मोबाइल हेल्थ वैन में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन की टीम तैनात है। वाहनों में आधुनिक चिकित्सा उपकरण और आवश्यक दवाइयों की पूरी व्यवस्था की गई है।
इन वाहनों में लगभग 35 प्रकार की मुफ्त जांच की जाएगी, जिनमें शामिल हैं:
हीमोग्लोबिन
प्रेग्नेंसी टेस्ट
मलेरिया
ECG
ब्लड शुगर आदि
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सेवा आने वाले दिनों में जिले के दूरस्थ और पिछड़े गांवों तक पहुँचेगी, जिससे जरूरतमंद लोगों को उनके घर-द्वार पर बेहतर और उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकेंगी। डॉ. महतो के कई वर्षों बाद मेडिकल प्रोफेशन में सक्रिय होने से ग्रामीणों में खास उत्साह और खुशी देखी गई।
कार्यक्रम में संकराइल प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी (BMOH) बप्पादित्य गिरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक घोष, पंचायत समिति अध्यक्ष झुनू बेरा, कंस्ट्रक्शन डायरेक्टर सचिन घोष, कुल्टीकरी सु-स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. सौमेंदु बारिक सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।