
रजिस्ट्रार समेत सदस्यों के चयन में अनियमितता की जांच व कार्रवाई की मांग
मुरी : झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रार समेत मनोनीत एवं इलेक्टेड सदस्यों के चयन में अनियमितता को लेकर विवाद शुरु हो गया है. इसको लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने बुधवार को काउंसिल के गेट के समक्ष जमकर विरोध-प्रदर्शन किया साथ ही काफी देरी तक धरना-प्रदर्शन में डटे रहे। इस दौरान झारखंड के महापुरुषों का नाम लेकर नारेबाजी की. प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय बरियातू थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंची। अंततः प्रशासन के पहल से काउंसिल के रजिस्ट्रार प्रशांत कुमार पांडे से प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता हुई। आंदोलनकारियों के तीखे सवालों से काउंसिल निबंधक सह सचिव पीछे हटे। रजिस्ट्रार प्रशांत पांडे वार्ता के बीच से उठकर निकल पड़े।
आंदोलन के नेतृत्व कर्ता देवेंद्रनाथ महतो ने काउंसिल प्रबंधक को अपना लिखित ज्ञापन सौंपते हुए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया और कहा कि राज्य के मुलवासियों के अधिकार के लिए हमारा संगठन कटिबद्ध है। काउंसिल गैर सरकारी व गैर झारखंडियों के कब्जे में मनमानी तरीके से संचालित हो रही है। तमाम विसंगतियों को दूर करने के लिए उन्होंने आंदोलन जारी रखने की बात कही. साथ ही बताया कि 13 अप्रैल 2025 को ही वर्तमान औपबंधिक रजिस्ट्रार सह सचिव का कार्यकाल समाप्त हो गया है। काउंसिल के वर्तमान इलेक्टेड मेंबर को फर्जी पत्रचार के माध्यम से चयनित कर लिया गया है। साथ ही श्री महतो ने वर्तमान इलेक्टेड एवं मनोनीत सदस्यों के चयन प्रक्रिया की स्वतंत्र जांच एवं विवादित निबंधक प्रशांत पांडे के सर्विस रिकॉर्ड की जांच करने का मांग की।
प्रदर्शन में यह रहे शामिल
एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के दौरान देवेंद्रनाथ महतो, दमयंती मुंडा, फुलेश्वर बैठा, विनोद संवासी, सूरज कुमार साहू, लीलावती देवी, संजय महतो, सूरज सिंह, रतिया गंझू, जयंती देवी, अयुब अली, राजु चेडी, आरसद अली, सहबाज आलम, महावीर साहू, जलेश्वर मार्शल आदि हजारों पदाधिकारी व आमजन मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Ranchi: भारत माता स्कूल ऑफ नर्सिंग में INC टीम का दौरा, दो दिवसीय निरीक्षण संपन्न