
छत्तीसगढ़ः सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोटक का उपयोग करके सुरक्षा बल के वाहन को उड़ा दिया, जिसमें आठ जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में कई अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार यह धमाका बीजापुर जिले के बेदरे-कुटरू रोड पर उस वक्त हुआ जब जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे. घायलों की संख्या और बढ़ सकती है.
इसे भी पढ़ेः बोकारो पुलिस ने छापामारी कर 20 पेटी नकली विदेशी शराब किया जब्त
वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब भी नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन होते हैं तो ये नक्सली कायराना हमले पर उतर आते हैं. मैं इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार नक्सलियों के खिलाफ जो बड़ा कदम उठा रही है. इसको और आगे बढ़ाने की जरुरत है. वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बीजापुर घटना के संबंध में कहा कि यह नक्सलियों की कायराना हरकत है. यह हताशा एवं निराशा में की गई कार्रवाई है. इन जवानों की शहादत ज़ाया नहीं जाएगी और बहुत जल्द छत्तीसगढ़, बस्तर नक्सल मुक्त होगा.