
पटमदा: पटमदा प्रखंड के पटमदा और कमलपुर थाना परिसरों में आयोजित भूमि विवाद समाधान दिवस पर अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास की अगुवाई में कई विवादों का समाधान किया गया. इस पहल से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है.
पटमदा में तीन मामलों का निष्पादन, एक विचाराधीन
पटमदा थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भूमि से जुड़े कुल चार मामलों की सुनवाई हुई. इनमें से तीन मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया, जबकि एक मामला विचाराधीन रहा. इस अवसर पर थाना प्रभारी करम पाल भगत, वार्ड पार्षद प्रदीप बेसरा सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे.
कमलपुर थाना में सभी मामले निपटे
कमलपुर थाना में भी भूमि विवाद समाधान दिवस प्रभावशाली रहा. यहां कुल चार मामलों की सुनवाई हुई और सभी का मौके पर निष्पादन कर दिया गया. कार्यक्रम में अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास, थाना प्रभारी दीपक ठाकुर और स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही.
प्रशासन की पहल से बढ़ रहा है लोगों का विश्वास
अंचलाधिकारी ने बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवादों के त्वरित और शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में एक सकारात्मक कदम है. इस तरह की नियमित पहल से न केवल न्याय व्यवस्था में लोगों का भरोसा बढ़ेगा, बल्कि आपसी तनाव और संघर्ष की संभावनाएं भी कम होंगी.
इसे भी पढ़ें : Patamda: अवैध भंडारण का बड़ा भंडाफोड़, हजारों सीएफटी पत्थर – हाईड्रोलिक मशीन भी पकड़ाई