
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे. उनका स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया. प्रधानमंत्री का यह दौरा पहले 27 फरवरी को प्रस्तावित था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे 6 मार्च तक टाल दिया गया था. इस दौरे में पीएम मोदी उत्तरकाशी जिले के विभिन्न स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
उत्तरकाशी में मां गंगा की पूजा और विशेष कार्यक्रम
पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम उत्तरकाशी के मुखवा में आयोजित किया जाएगा, जहां वे मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे हर्षिल में पैदल यात्रा करेंगे और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर उसे आरंभ करेंगे. यह कार्यक्रम राज्य की ग्रामीण विकास योजनाओं को बढ़ावा देने और पर्यटन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है.
सीएम धामी का स्वागत और आभार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए लिखा, “अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले, राष्ट्र उत्थान के महान साधक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता का देवभूमि पर स्वागत है.”
इसे भी पढ़ें : Pm Modi: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे ‘वांतारा’, विभिन्न प्रजातियों के जानवरों के साथ बिताया समय – शेर को पिलाया दूध, देखिए मनमोहक तस्वीरें