Pm Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 8 मार्च को नमो अस्पताल का उद्घाटन

Spread the love

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7-8 मार्च 2025 को दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव और गुजरात का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री सिलवासा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनकी कुल लागत 2,580 करोड़ रुपये से अधिक होगी. ये परियोजनाएं केंद्र शासित प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी और नागरिकों की सुविधाओं में वृद्धि करेंगी.

स्वास्थ्य सेवा में सुधार: नमो अस्पताल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी सिलवासा में पहले चरण के नमो अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. यह अस्पताल 460 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है और इसमें 450 बिस्तरों की क्षमता होगी. यह अस्पताल आदिवासी समुदाय सहित पूरे क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में यह कदम क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

विकास योजनाओं का शुभारंभ

प्रधानमंत्री 2,580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें ग्रामीण सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र और जलापूर्ति परियोजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य कनेक्टिविटी को सुधारना, औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसरों की वृद्धि करना है.

रोजगार के अवसर: प्रधानमंत्री रोजगार मेला

प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. वे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), गिर आदर्श आजीविका योजना और सिल्वन दीदी योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ भी वितरित करेंगे.

गुजरात में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी 7 मार्च को सूरत में खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे, जहां 2.3 लाख से अधिक लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ वितरित किया जाएगा. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, वे नवसारी जिले के लखपति दीदी कार्यक्रम में भाग लेंगे और महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए प्रयासों को बढ़ावा देंगे.

नवसारी में महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात सरकार के जी-सफल और जी-मैत्री कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. जी-सफल योजना के तहत महिलाओं को उद्यमशीलता और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, वहीं जी-मैत्री योजना ग्रामीण क्षेत्रों में आय में सुधार लाने के लिए स्टार्टअप्स को समर्थन देगी.

इसे भी पढ़ें : Pm Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे उत्तराखंड, हर्षिल में पैदल यात्रा व उत्तरकाशी में करेंगे गंगा आरती 


Spread the love

Related Posts

Jee Mains Result 2025: जेईई मेन 2025 का परिणाम घोषित, किसने किया टॉप, क्या रही कैटेगरीवार कटऑफ

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 18 अप्रैल को जेईई मेन 2025 सत्र 2 (April Session) का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया है. इस…


Spread the love

Delhi Building Collapsed: नींद में दबी जिंदगियाँ, रात 2:50 बजे गिरी 4 मंजिला बिल्डिंग

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र न्यू मुस्तफाबाद स्थित शक्ति विहार में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई. हादसा करीब…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *