
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नवसारी में लखपति दीदियों के साथ संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 11.30 बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वे महिलाओं से सीधी बातचीत करेंगे और उनके अनुभव सुनेंगे.
महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी 1.1 लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वे राज्य भर में 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 2.5 लाख से ज्यादा महिलाओं को 450 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे. यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल होगा.
महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था
नवसारी में वानसी-बोरसी के स्थान पर आयोजित इस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से महिला पुलिस अधिकारियों के हाथों में होगी. इस कार्यक्रम से संबंधित कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी 2,165 कांस्टेबल, 187 इंस्पेक्टर, 61 सब-इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी, पांच डीएसपी, एक पुलिस महानिरीक्षक और एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संभालेंगे. यह आयोजन पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित होगा, जहां महिलाएं सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम की संचालन में प्रमुख भूमिका निभाएंगी.
2,587 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान 2,587 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इनमें सिलवासा में 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन शामिल है. इसके बाद सायली स्टेडियम से 62 नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा, जो राज्य के विकास में अहम योगदान देंगे.
इसे भी पढ़ें : Pm Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 8 मार्च को नमो अस्पताल का उद्घाटन