Central Cabinet Meeting: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार PM आज करेंगे केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता

Spread the love

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे सुषमा स्वराज भवन में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार हो रही है और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले वर्ष के पूर्ण होने के अवसर पर भी आयोजित की जा रही है।

 

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत चर्चा
बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर मंत्रियों को विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यह ऑपरेशन 7 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भारत की आतंकवाद के खिलाफ ‘नई सामान्य स्थिति’ करार दिया है और भविष्य में भी ऐसे कड़े कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई है ।

सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों की समीक्षा
बैठक में मोदी सरकार के पिछले 11 वर्षों की उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी। प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों से उनके कार्यों की रिपोर्ट तैयार करने और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि इन उपलब्धियों को एक पुस्तिका के रूप में जनता के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। इसके अलावा, मंत्रियों को इन उपलब्धियों को सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचारित करने के लिए भी कहा गया है ।

 

विपक्ष की मांग और राजनीतिक प्रतिक्रिया
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया ब्लॉक’ ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस सत्र के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और सेना के योगदान पर चर्चा की जानी चाहिए ।

 

आगामी योजनाएं और रणनीति
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी आगामी योजनाओं और रणनीतियों पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने सभी मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में केंद्र सरकार की योजनाओं का 100% क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, विशेषकर आयुष्मान भारत योजना जैसे कार्यक्रमों में ।

 

इसे भी पढ़ें : Pakistani Spy: यूट्यूब बना पाकिस्तान का जासूसी अड्डा, पंजाब में एक और गिरफ्तारी


Spread the love

Related Posts

ISL टीम जमशेदपुर एफसी के कोच रहे खालिद जमील बने भारतीय फुटबॉल टीम के ‘हेड कोच’

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली :  भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को एक भारतीय कोच मिला है और ये कोई और नहीं बल्कि खालिद जमील हैं, जिन्होंने 2017 में आइजॉल एफसी को…


Spread the love

National Film Awards : शाहरुख खान बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली :  71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेता ऐलान हो गया यह पुरस्कार 2023 की फिल्मों के लिए दिया  गया हैं। बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार कटहल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *