
पोटका: झारखंड सरकार के निर्देश पर भूमि विवाद समाधान दिवस के अवसर पर पोटका थाना परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में अंचलाधिकारी निकिता बाला की उपस्थिति में भूमि विवाद से संबंधित तीन मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया.
वर्षों पुराना विवाद हुआ शांतिपूर्ण तरीके से हल
अंचलाधिकारी ने जानकारी दी कि एक मामला काफी पुराना था, जिसमें दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर संवाद के माध्यम से विवाद का समाधान किया गया. प्रशासन की इस पहल को स्थानीय ग्रामीणों ने सराहा.
सीमांकन का वादा, समाधान की ओर कदम
एक अन्य मामले में भूमि माप को लेकर उत्पन्न विवाद को लेकर अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर सीमांकन की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी और विवाद का समाधान कर दिया जाएगा.
144 से जुड़ा मामला जिला को प्रेषित
तीसरे मामले में धारा 144 से संबंधित कानूनी पहलू सामने आया, जिसे आवश्यक प्रक्रिया के तहत जिला प्रशासन को भेज दिया गया है ताकि विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके.
इस मौके पर थाना के एएसआई अजीत कुमार तथा अंचल कार्यालय के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे. पूरे शिविर की कार्यवाही शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई.
इसे भी पढ़ें : Patamda: भूमि विवाद समाधान दिवस बन रहा है ग्रामीण न्याय का नया आधार, प्रशासन को मिली सराहना