
पोटका: श्रीश्री योगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान, माताजी आश्रम हाता में बंगला नववर्ष 1432 (पोइला बैशाख) के अवसर पर रामकृष्ण मंदिर परिसर में श्रद्धा और उल्लास के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत ठाकुर श्रीरामकृष्ण, माँ शारदा और स्वामी विवेकानंद की विशेष पूजा, भोग और आरती से हुई. समर्पण भाव से की गई आरती में भक्तगणों ने एकाग्रता और भक्ति का परिचय दिया.
गीतों और कविताओं में गूँजी नववर्ष की मंगल कामनाएं
आश्रम के सचिव राजकुमार साहू ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया और नववर्ष की मंगलकामनाएं दीं. इसके पश्चात सुनील कुमार दे ने अपनी स्वरचित रचना के माध्यम से बंगला नववर्ष की शुभकामनाएं दीं –
“सूखे थेको भाई, बंधु सबाई, नव वर्षे एई कामना.
सबार जीवने शांति आसुक, प्रभुर काछे एई प्रार्थना.”
रेवा गोस्वामी ने गीत के माध्यम से नववर्ष को आमंत्रण दिया – “एसो हे बैशाख, एओ, एसो.” इस भावपूर्ण प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. शंकर चंद्र गोप और जनमेजय सरदार ने भी ठाकुरजी से सभी के जीवन में मंगल और सुख-शांति की कामना की.
भक्ति संगीत और रामकृष्ण कथामृत का पाठ
कमल कांति घोष ने रामकृष्ण कथामृत का पाठ किया, जिसमें जीवन और साधना के तत्वों को साझा किया गया. तोड़ित मंडल, भास्कर दे, पतित पावन दास और बादल मामा ने भक्ति संगीत प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक भाव से भर दिया.
भबतारण मंडल और सुनील कुमार दे ने ‘पोइला बैशाख’ पर केंद्रित अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं, जो नए वर्ष के स्वागत में गूंज उठीं.
संकीर्तन और प्रसाद वितरण से हुआ समापन
कार्यक्रम का समापन हरिनाम संकीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ. सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से भगवान के नाम का गुणगान किया. अंत में कृष्ण मंडल ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
उपस्थित श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर सुधांशु शेखर मिश्र, चीनू माँ, मोहितोष मंडल, बलराम गोप, विश्वामित्र खंडायत, रवींद्र नाथ दास, इरा पालित, बंदना मंडल, सुबोध मंडल, अंजलि मंडल, मधु सूदन भट्टाचार्य, तपन दे, मोनी पाल, अजित सरदार, नारायण चटर्जी, निताई महाकुड़, संतोष मंडल, प्रशांत मंडल, संजय साहू, स्वपन मंडल, तपन मंडल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जाम में उलझा शहर, हेलमेट पर निगाह, ट्रैफिक से बेपरवाह प्रशासन, कब मिलेगा राहत का रास्ता?