
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को गुरु गोविंद सिंह जी के 358 वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया. इससे पहले सुबह वंदना सभा में भारत माता, मां भारती, सरना माता एवं ॐ के चित्रों के साथ-साथ गुरु गोविंद सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन, दीपार्चन एवं माल्यार्पण किया गया. वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ-साथ बहरागोड़ा संकुल के संकुल प्रमुख अशोक कुमार नायक ने गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाने के पीछे के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक बताया. इस अवसर पर शिक्षक पार्थ सारथी, हरिहर माईति, दिती मिश्र, असीम कुमार, गौरांग राणा, दर्प नारायण आदि ने भी गुरु गोविंद सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन कक्षा अष्टम की छात्रा अस्मिता साहू ने किया.अंत में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य वासुदेव प्रधान के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ.
इसे भी पढ़ें : पोटका में ट्रैक्टर की चपेट में आकर राहगीर घायल, एमजीएम अस्पताल में चल रहा है इलाज