
जमशेदपुर : झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान में बीते कुछ दिनों से रोज वर्षा हो रही है. इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया है. यहां की दोनों नदियां उफान मार रही हैं. जिसके कारण तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वर्षा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य तथा पुलिस कर्मियों को ड्यूटी करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए एसएसपी पीयुष पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को ट्रैफिक पुलिस के साथ चौक-चौराहों पर खुले आसमान के नीचे ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के बीच रैनकोट वितरीत किया. साथ ही सभी से पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया. इससे पहले एसएसपी ने थाना प्रभारी एवं टैफिक पुलिसकर्मियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. जिसमें सभी से बारिश के दौरान यातायात सुचारु बनाए रखने का निर्देश दिया. खासकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र जहां बारिश के कारण अक्सर जाम लगता है, वहां विशेष निगरानी रखने को कहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रांची जा रही महालक्ष्मी यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, चीख पुकार सुन मदद को पहुंचे स्थानीय लोग