Jamshedpur: त्रिदिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला में उमड़ा भक्ति का सागर, विधायक सरयू राय ने किया उद्घाटन

जमशेदपुर:  सोनारी मरीन ड्राइव स्थित भूतनाथ मंदिर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से त्रिदिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन मेला का भव्य आयोजन किया गया है. यह आयोजन श्रावण मास के पावन अवसर पर किया गया, जिसमें पहले ही दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

मेले का उद्घाटन विधायक सरयू राय ने फीता काटकर किया. उनके साथ उद्घाटन समारोह में डॉ. पीपी चावला, डॉ. शशि चावला, महादेव एंटरप्राइजेज के संचालक निखार जी, अजय शर्मा (डेकोरेटिव ओनर), दीपक यादव (वीर मंच अध्यक्ष) अपनी धर्मपत्नी सहित, और मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे. सभी अतिथियों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया और शिव प्रसाद व स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया.

मेले में लगे राजयोग चित्र प्रदर्शनी ने श्रद्धालुओं को गहराई से प्रभावित किया. प्रदर्शनी में आत्मा और परमात्मा के बीच के गूढ़ संबंध को सरल शब्दों में समझाया गया. एक शांतिपूर्ण मेडिटेशन रूम की भी व्यवस्था की गई है जहां श्रद्धालु ध्यान द्वारा आत्मिक शांति का अनुभव कर सकते हैं.

प्रदर्शनी का संदेश था – “आप स्वयं एक चैतन्य शक्ति हैं, जिसका निवास स्थान भृकुटि के मध्य है. परमात्मा शिव, आत्माओं के परमपिता हैं और संगम काल में उनका मिलन आत्माओं से होता है.”

शिवजी की आरती और द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं को अलग-अलग रूपों में शिव के दर्शन कराए गए. आरती के समय मंदिर परिसर मंत्रोच्चार और घंटियों की ध्वनि से गूंज उठा.

यह आध्यात्मिक मेला 20 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित किया गया है. दर्शन हेतु मंदिर परिसर प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और संध्या 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुला रहेगा.

मेले के बाद, 30 जुलाई से तीन दिवसीय निःशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर आयोजित किया जाएगा. भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर नाम दर्ज कराना अनिवार्य होगा.

 

इसे भी पढ़ें : Mumbai : मराठी बोलो, नहीं तो बाहर निकलो’, मुंबई की लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच तू-तू मैं-मैं

 

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *