Sonakshi Zaheer 1st EID: सोनाक्षी-जहीर की पहली ईद, सलमान की ईद पार्टी में लूटी लाइमलाइट

Spread the love

मुंबई: बॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ों में से एक सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पिछले साल जून में शादी की थी. इस साल उनके लिए ईद बेहद खास रही, क्योंकि यह उनकी शादी के बाद पहली ईद सेलिब्रेशन थी. इस मौके को खास बनाने के लिए यह जोड़ी सलमान खान की ग्रैंड ईद पार्टी में शामिल हुई, जहां दोनों का प्यार और ग्लैमर देखते ही बना.

सलमान की ईद पार्टी में लूटी लाइमलाइट

बीती रात सलमान खान की ईद पार्टी में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा था, लेकिन सबकी नजरें सोनाक्षी और जहीर पर टिक गईं. दोनों का एक-दूसरे के प्रति स्नेह और स्टाइलिश अंदाज ने महफिल लूट ली.

 

ट्रेडिशनल लुक में दिखी परफेक्ट जोड़ी

सोनाक्षी और जहीर इस खास मौके पर पारंपरिक अंदाज में नजर आए. सोनाक्षी ने सिल्क का खूबसूरत सूट पहना, जिसे उन्होंने स्टाइलिश जूतियों के साथ पेयर किया. उनके कर्ल किए हुए बाल, सटल मेकअप और झुमके उनकी खूबसूरती को और निखार रहे थे. वहीं, जहीर ने क्रीम कलर की शर्ट-पैंट और मैचिंग जैकेट में स्टाइलिश लुक कैरी किया.

मीडिया के सामने दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग

इस दौरान कपल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया और मीडिया के सामने कई प्यारे पोज दिए. दोनों की मुस्कान और केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

सोनाक्षी और जहीर की ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस इस जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे और प्यारभरे कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि “इनकी जोड़ी को किसी की नजर न लगे!”
यह पहली ईद सोनाक्षी और जहीर के लिए यादगार बन गई, जहां प्यार, स्टाइल और खुशियों का शानदार संगम देखने को मिला.

इसे भी पढ़ें : Devoleena Bhattacharjee ने पति संग ईद सेलिब्रेट कर साझा की तस्वीरें, हुई ट्रोल

 

 

 

 


Spread the love

Related Posts

71st National Film Awards: शाहरुख, रानी और विक्रांत तीनो को पहली बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, जानिए किसे किया Dedicate?

Spread the love

Spread the loveमुंबई:  बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को अपने तीन दशक से अधिक लंबे फिल्मी करियर में पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है. उन्हें यह…


Spread the love

‘Sitaare Jameen Par’ अब यूट्यूब पर, ऐसे देखें फिल्म

Spread the love

Spread the loveमुंबई:  तीन साल के अंतराल के बाद आमिर खान ने 20 जून 2025 को फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के ज़रिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी. इस स्पोर्ट्स…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *