
रामगढ़: रामगढ़ जिले के कुज्जू ओपी परिसर में होली और रमजान के त्यौहार को लेकर अंचलाधिकारी मांडू विमल सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में मांडू पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा, कुज्जू ओपी प्रभारी मोहम्मद नौशाद और क्षेत्र के विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक में अंचलाधिकारी मांडू विमल सिंह और पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा ने आम जनता से अपील की कि वे होली और रमजान को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी और हर स्थिति पर निगरानी रखी जाएगी.
सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के निर्देश
अंचलाधिकारी ने कहा कि होली के दौरान अगर कोई गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाए, तो उसे हल्के साउंड में ही बजाएं ताकि दूसरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके साथ ही, हुडदंगियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार से सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए. बैठक के दौरान थाना परिसर में सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं, और शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की कामना की.
इसे भी पढ़ें : Ramgarh: NIC कक्ष में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सीनियर एग्जीक्यूटिव की दक्षता जांच आयोजित