Ramgarh: उपायुक्त की अध्यक्षता में कोल परियोजना पर हुई बैठक, ग्रामीणों को रोजगार और मुआवजा देने पर जोर

Spread the love

रामगढ़: गुरुवार को रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में कोतरे बसंतपुर पंचमों कोल परियोजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

परियोजना की विस्तृत प्रस्तुति और भूमि संबंधी स्थिति की समीक्षा
बैठक की शुरुआत परियोजना अधिकारी द्वारा पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से कोल परियोजना की विस्तृत जानकारी देने से हुई। इसके बाद उपायुक्त ने वर्षवार गैरमजरूआ खास जंगल, झाड़ी एवं अन्य क्षेत्रों के Statement VI के निर्गमन की संख्या और क्षेत्रफल की जानकारी ली।

पूर्व में कुल 33 एकड़ भूमि का Statement VI वर्ष 2026-27 से 2029-30 तक जारी किया जा चुका है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आगामी चार वर्षों के लिए प्रत्येक वर्ष शत-प्रतिशत Statement VI निर्गत करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अंतिम दो वर्षों की योजना कंपनी (सीसीएल) से परामर्श के अनुसार तैयार की जानी है।

ग्रामीणों को रोजगार और मुआवजा देने पर विशेष जोर
बैठक में उपस्थित कंपनी (सीसीएल) और एमडीओ को निर्देशित किया गया कि वे ग्रामीणों को Statement VI के आधार पर रोजगार एवं मुआवजा दिलाने हेतु प्रेरित करें। इसके लिए विशेष शिविर लगाकर आवेदन एकत्रित करने एवं त्वरित कार्रवाई करने पर बल दिया गया।

शेष भूमि पर Statement VI निर्गत करने की कार्ययोजना
कोतरे बसंतपुर पंचमों कोल परियोजना क्षेत्र के तहत कुल 59.91 एकड़ रैयती भूमि में से केवल 11.105 एकड़ का Statement VI निर्गत हुआ है। शेष 48.805 एकड़ भूमि का निर्गम लंबित है। अंचल अधिकारी मांडू को निर्देश दिए गए हैं कि वे संबंधित रैयतों से आवेदन प्राप्त कर शेष भूमि का शीघ्र Statement VI निर्गत करने की प्रक्रिया पूरी करें।

इस कार्य में कंपनी एवं एमडीओ रैयतों के साथ समन्वय बनाए रखेंगे और अंचल कार्यालय को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जो भूमि Statement VI के तहत निर्गत की जा रही है, वह वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : Ramgarh: रामगढ़ की पुरानी पहचान लौटाने की पहल – सतकौड़ी तालाब में फिर बहेगी जीवनधारा


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: दिशोम गुरु के निधन पर जमशेदपुर समाहरणालय में शोकसभा, उपायुक्त और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर है। इस अवसर पर समाहरणालय…


Spread the love

Nagpur : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the love

Spread the loveनागपुर :  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। इस मामले में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *