
बहरागोड़ा : बुधवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मुटूरखाम में एक महिला बुधनी सोरेन (उम्र42 वर्ष) पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया . इससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला जाहेर थान के पास स्थित जंगल में अन्य दो महिलाओं के साथ मिलकर साल का पत्ता तोड़ने गई थी. इसी दौरान वहां पर पहले से मौजूद एक जंगली हाथी ने बुधनी सोरेन पर हमला कर दिया और पटक कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
अन्य महिलाओं ने भाग कर जान बचाई
इसके पश्चात दो अन्य महिलाओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई तथा ग्रामीण व परिवार को सूचना दिए.वहीं सूचना पाकर महिला के परिजन वहां पहुंचे और गंभीर हालत में उसे एक निजी टेंपो से बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने जांच उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पाकर वन विभाग की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच अपने स्तर से आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshrdpur : तुरियाबेड़ा में फायरिंग करने वाले दो आरोपी तीन हथियार के साथ गिरफ्तार