चाईबासा: टेबो थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से डेढ़ लाख रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल और एक पिट्टू बैग बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, 14:20 बजे टेबो थाना मुख्य गेट के पास चाईबासा-खूँटी मुख्य सड़क पर वाहन जांच की जा रही थी। इस दौरान बंदगांव की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई। मोटरसाइकिल सवारों की पहचान जोहन पूर्ती (42 वर्ष, पिता स्व. दुकन पूर्ती) और मार्टिन सोय (29 वर्ष, पिता नवीन सोय) के रूप में हुई। दोनों सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र (दलभंगा ओपी) के जोम्बरों गांव के रहने वाले हैं।
डोडा कारोबार से जुड़ा मामला
पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि बरामद पैसा डोडा (नशीला पदार्थ) खरीदने के लिए व्यापारी से लिया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि इन दोनों के खिलाफ पहले भी डोडा की खरीद-बिक्री और परिवहन से जुड़े मामले दर्ज हैं।
दर्ज हुआ मामला
इस संबंध में टेबो थाना कांड संख्या 09/2025, दिनांक 09.09.2025, एनडीपीएस एक्ट की धारा 15/28/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इनके आपराधिक इतिहास में कुचाई थाना दलभंगा ओपी कांड संख्या 35/25 (दिनांक 27.06.2025) शामिल है, जो एनडीपीएस एक्ट की धारा 15(सी)/22(सी) के तहत दर्ज है।
जांच दल में शामिल अधिकारी
बिक्रान्त मुंडा, थाना प्रभारी टेबो
मनोज कुमार पांडेय, टेबो थाना
राम प्रसाद, टेबो थाना
टेबो थाना के सशस्त्र बल
इसे भी पढ़ें : Tata Motors लीव बैंक कमेटी की बैठक में 1100 छुट्टियां स्वीकृत