जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पोटका पहुंचने पर परविंदर सिंह का हुआ जोरदार स्वागत
पोटका : वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत मंगलवार को कांग्रेसियों ने पोटका प्रखंड के हाता में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस अभियान में स्थानीय कांग्रेसियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अभियान का नेतृत्व नव मनोनीत कांग्रेस अध्यक्ष परविंदर सिंह ने किया. इससे पहले हाता पहुंचने पर जिलाध्यक्ष का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उसके बाद बाजार में घुम-घुमकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. मौके पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार वोट चोरी कर गलत ढंग से सत्ता पर काबिज है. इस संबंध में पार्टी के नेता राहुल गांधी ने 6 माह के कठिन परिश्रम कर वास्तविक तथ्य के साथ भाजपा के द्वारा वोट चोरी करने का आरोप लगाया गया है. पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस गंभीर मुद्दे को जनता के समक्ष रखते हुए जनता का निर्णय लिया जाएगा. करोड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त पत्र महामहिम राष्ट्रपति को सौंप कर केंद्र सरकार के गलत काम के लिए कारवाई की मांग की जाएगी. जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठन को मजबूत बनाने का काम करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सौरव चटर्जी ने किया. इस अवसर पर विजय कु.यादव, अजय मंडल, जयराम हांसदा, रजनीश सिंह, आनंद पाल, सौरव चटर्जी, शंकर दत्ता, सीताराम सोरेन, गुरुचरण सीट, लासा मुर्मू, लालटू दास, प्रबोध साव, सनातन मुंडा, संजय पात्र सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Potka: पुल निर्माण न होने पर ग्रामीण उग्र, रूकवाया सड़क निर्माण – उपचुनाव में वोट बहिष्कार की भी दी चेतावनी