
आदित्यपुर: आदित्यपुर में 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी. इस अवसर पर एससी, एसटी, ओबीसी समन्वय समिति द्वारा विशाल अंबेदकर शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. यात्रा में रथ और बैंड-बाजा के साथ झाँकी का प्रमुख आकर्षण होगा. शोभा यात्रा का आरंभ कल शाम 4 बजे होगा और यह पूरे आदित्यपुर क्षेत्र में निकाली जाएगी.
अंबेदकर जयन्ती सह न्याय सभा
शोभा यात्रा के बाद अंबेदकर चौक पर अंबेदकर जयंती सह न्याय सभा का आयोजन भी किया जाएगा. यह सभा बाबा साहेब की विचारधारा और उनके योगदान को समर्पित होगी.
बैठक में लिए गए निर्णय
यह निर्णय आज पीएम कॉम्पलेक्स, आदित्यपुर-02 में हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता रिटायर डीएसपी और अखिल झारखंड दुसाध महासभा के जिलाध्यक्ष सरयू पासवान ने की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शोभा यात्रा में पूरे परिवार के साथ अनुशासनपूर्वक भाग लिया जाएगा.
उपस्थित लोग
बैठक में कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें संरक्षिका शारदा देवी, पूर्व पार्षद पाण्डी मुखी, खिरोद सरदार, डॉक्टर एस. के. रत्नाकर, रविदास समाज के अध्यक्ष योगेंद्र राम, अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिलाध्यक्ष राजू रजक और अन्य समाजसेवी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ ने किया झामुमो के नेताओं का सम्मान