Deoghar: एमडीएम योजना में 1037 क्विंटल चावल का गबन, प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

 

देवघर: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्याह्न भोजन योजना) के तहत विद्यालयों में भेजे जाने वाले चावल की भारी मात्रा में गड़बड़ी सामने आई है। मामले में मोहनपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने पूर्व सहायक गोदाम प्रबंधक सह जनसेवक सुनील कुमार के खिलाफ चावल के गबन का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संत मर्सी टुडू, निवासी ग्राम-गुम्मापहाड़ी, थाना-गोपीकांदर, जिला-दुमका, जो वर्तमान में कार्यालय-प्रखंड संसाधन केंद्र, मोहनपुर में पदस्थापित हैं, ने थाना प्रभारी, मोहनपुर को आवेदन देकर मामले की गंभीरता से जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

1037 क्विंटल चावल एफसीआई गोदाम से उठाया

आवेदन के अनुसार, जिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर के ज्ञापांक 74 दिनांक 20.06.2025 तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोहनपुर के पत्रांक 588 दिनांक 26.06.2025 के निर्देशानुसार स्पष्ट हुआ है कि सुनील कुमार, जो उस समय जेएसएफसी मोहनपुर में सहायक गोदाम प्रबंधक के रूप में प्रतिनियुक्त थे, ने अप्रैल 2024 से जून 2024 तक के प्रथम त्रैमास के लिए 62 क्विंटल तथा जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक के द्वितीय त्रैमास के लिए 976 क्विंटल, कुल मिलाकर 1037 क्विंटल चावल एफसीआई गोदाम से उठाया था।

दस्तावेजों की छायाप्रति थाना में संलग्न

लेकिन जांच में यह पाया गया कि उक्त चावल विद्यालय स्तर पर न तो स्थानांतरित किया गया और ना ही संबंधित स्थालन सह अभिकर्ता को उपलब्ध कराया गया। स्थालन सह अभिकर्ता रजय कुमार द्वारा दिए गए आवेदन, चालानों में अंकित चावल की मात्रा एवं हस्ताक्षरों के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि सुनील कुमार द्वारा भारी मात्रा में चावल का गबन किया गया है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक को समय-समय पर भेजी गई। साथ ही जांच रिपोर्ट, चावल आवंटन पत्र, चावल के आय-व्यय का विवरण तथा अन्य संबंधित दस्तावेजों की छायाप्रति थाना में संलग्न की गई थी। पूरे मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने थाना में आवेदन देकर आरोपी सुनील कुमार, पिता- सूर्यदेव रविदास, निवासी कास्टर टाउन, पोस्ट बाना, जिला देवघर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।

इसे भी पढ़ें : Deoghar: प्रोफेसर कॉलोनी चाकूबाजी में जख्मी की पत्नी और साथी गिरफ्तार


Spread the love

Related Posts

Potka: पोटका में वृद्धा की हत्या, बेटी और नातिन भी गंभीर, भूमिज समाज ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा:  भारतीय आदिवासी भूमिज समाज ने पोटका प्रखंड के कव्वाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चांपी गांव में घटी हिंसक घटना की तीखी निंदा की है. समाज के प्रमुख नेता…


Spread the love

West Singhbhum: मंदिर में ताला तोड़कर चोरी करने घुसा युवक, मूर्ति के सामने बेसुध मिला – श्रद्धा और चमत्कार की चर्चा पूरे क्षेत्र में

Spread the love

Spread the loveपश्चिम सिंहभूम:  बड़ाजामदा स्थित माँ काली एवं माँ शीतला मंदिर में मंगलवार की भोर एक चमत्कारिक घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. टंकीसाई निवासी युवक…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *