
पश्चिम सिंहभूम: सारंडा स्थित योगनगर में हाल ही में एक भव्य बाल मेला आयोजित किया गया. इस अवसर पर गुवा के पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोंगों ने बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के महत्व पर बल दिया. उन्होंने कहा, “आजकल बच्चों का शारीरिक और मानसिक दृष्टिकोण से स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है.”
बाल मेला का उद्देश्य और आकर्षण
कपिलेश्वर दोंगों ने यह भी कहा कि यह बाल मेला बच्चों में उत्साह और मानसिक स्फूर्ति को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा. मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, ड्रैगन राइड, मिकी माउस और अन्य खेलकूद की गतिविधियाँ आयोजित की गई हैं, जिनमें बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी भरपूर आनंद लिया.
मेले का उद्देश्य और व्यवस्थाएँ
आयोजित बाल मेले के प्रबंधक, सिपुण साहू, जो तालचर (उड़ीसा) से आए थे, ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्फूर्ति और उत्साह उत्पन्न करना है. इसके लिए सभी प्रकार की सुविधाएँ और मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए गए थे.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: गुवा में सरहुल जुलूस, झंडा पूजा और गुलाल के साथ उरांव समाज ने मनाया उत्सव