
पश्चिम सिंहभूम: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की निर्णायक विजय पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजू पांडेय उर्फ संजय कुमार पांडेय ने पारिवारिक वातावरण में जश्न मनाया और राष्ट्र के प्रति गर्व व्यक्त किया. इस अवसर पर उन्होंने भारतीय वायुसेना के पराक्रम को सराहा और विंग कमांडर योमिका सिंह तथा कर्नल सोफिया कुरैशी की बहादुरी की खुले शब्दों में प्रशंसा की.
सेना की सटीक कार्रवाई से देश हुआ गौरवान्वित
संजू पांडेय ने कहा कि भारतीय वायुसेना की यह सफलता 140 करोड़ भारतीयों के साहस और एकजुटता का प्रमाण है. उन्होंने बताया कि पहलगाम नरसंहार में शहीदों को न्याय दिलाने का कार्य भारतीय सेना ने साहसपूर्वक किया है, जो हर भारतीय के लिए प्रेरणा है.
“सेना के साथ है देश की जनता”
उन्होंने देश की जनता की ओर से केंद्र सरकार और सेनाओं को पूर्ण समर्थन का संदेश देते हुए कहा, “हर भारतीय का सीना आज गर्व से चौड़ा हो गया है. हम एकजुट हैं, शक्तिशाली हैं और किसी भी चुनौती का करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं.” संजू पांडेय ने भारतीय वायुसेना के वीर जवानों को उनके अद्भुत साहस और सटीक कार्रवाई के लिए नमन किया.
व्यक्तिगत प्रसंग भी बना देशभक्ति का प्रतीक
इस अवसर पर संजू पांडेय की शादी की सालगिरह भी उनके शुभचिंतकों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. जश्न का यह पल देशभक्ति और निजी खुशी का अद्भुत संगम बन गया.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: संविधान बचाने को देवघर में जुटे कांग्रेसी, स्वास्थ्य मंत्री से लेकर राष्ट्रीय सचिव तक ने केंद्र सरकार पर किया सीधा वार