Amir Khan – Juhi Chawla: जूही चावला संग पुराने मतभेद पर आमिर का खुलासा, बोले – ‘मैं खुद को अलग कर लेता हूं’

Spread the love

मुंबई: एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सितारे ज़मीन पर के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में वह लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं, जिनमें वह अपनी पेशेवर और निजी ज़िंदगी से जुड़े पहलुओं पर खुलकर बात कर रहे हैं. हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में आमिर खान ने जूही चावला से हुई अपनी सात साल लंबी अनबन पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि किस तरह एक छोटी-सी बात ने दोनों के रिश्तों में लंबी खामोशी पैदा कर दी थी.

भावुक होकर बोले आमिर – ‘मैं खुद को अलग कर लेता हूं’
आमिर ने बताया कि जब वह किसी बात से आहत होते हैं, तो वह खुद को पूरी तरह अलग कर लेते हैं. उन्होंने कहा, “एक बार किरण राव से झगड़ा हुआ था. मैंने चार दिन तक बात नहीं की. किरण बहुत रोई थीं. यही मेरी सबसे बड़ी कमी है.” आमिर ने स्वीकार किया, “जूही और मेरा झगड़ा हुआ, और मैं सात साल तक उससे नहीं बोला. जबकि हम साथ काम कर रहे थे. छोटी-सी बात पर मैं बहुत जल्दी हर्ट हो गया और फिर खुद को अलग कर लिया. जूही ने काफी प्रयास किए, लेकिन मैं बिल्कुल अडिग रहा.”

रीना दत्ता ने तोड़ी चुप्पी की दीवार
आमिर ने यह भी बताया कि उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता ने इस दूरी को खत्म कराने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने समझाया कि कैसे रीना ने उन्हें बार-बार कहा, “मिलो उससे, खत्म करो यह दूरी.” अंततः 2002 में रीना से तलाक के बाद आमिर ने जूही से अपने रिश्ते सामान्य कर लिए. इससे पहले भी एक मीडिया बातचीत में आमिर ने जूही से झगड़े की बात स्वीकार की थी. उन्होंने कहा था कि वक्त के साथ उन्होंने महसूस किया कि यह दूरी बेवजह थी और उन्होंने पुरानी बातों को पीछे छोड़कर दोस्ती को दोबारा जगह दी.

इसे भी पढ़ें : Bokaro: बोकारो से दिल्ली तक जांच की जद में श्वेता सिंह, SDO ने भी भेजा नोटिस


Spread the love
  • Related Posts

    Kharagpur: अनुकरणीय कार्यों के लिए खड़गपुर रेल मंडल के 4 कर्मियों को मिला DRM पुरस्कार

    Spread the love

    Spread the loveखड़गपुर: पूर्व दक्षिण रेलवे के खड़गपुर मंडल में उत्कृष्ट सतर्कता, त्वरित निर्णय क्षमता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रदर्शन करने वाले चार रेलकर्मियों को आज मंडल रेल प्रबंधक के.आर. चौधरी…


    Spread the love

    Jharkhand: दिल्ली के झारखंड भवन में स्थापित होगी सिदो-कान्हू की प्रतिमा, हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान

    Spread the love

    Spread the loveरांची: हूल क्रांति दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि दिल्ली स्थित झारखंड भवन में संथाल विद्रोह के नायक अमर वीर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *