
जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी फिल्म लाज की शूटिंग जमशेदपुर के कई जगहों पर की गई, जिसमें स्थानीय कलाकारों को अभिनय का अवसर मिला है। लेकिन, इसे सबसे ज्यादा पसंद छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। शहर के युवाओं को छत्तीसगढ़ में लोग खूब लाइक कर रहे हैं। सामाजिक कुरुतियों पर आधारित इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर रिलीज फिल्म को कम समय में ही लाखों लोग देख चुके हैं।
फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली सरस्वती साहू ने बताया कि जीवन में उतार-चढ़ाव के बीच समाज में जागरूकता के लिए इस फिल्म का निर्माण किया गया। लोगों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। फिल्म में यहां के छोटे कलाकारों की भी प्रतिभा सामने आई है। फिल्म को बनाने में निर्देशक त्रिवेन्द्र कुमार साहू, सह निर्देशक योगेन्द्र लोधी, अमित कुमार, वंदना कुमारी जंघेल, योगेश कुमार (विक्की), संतोषी साहू, सरस्वती साहू, तेजराम देवांगन, प्रीति साहू, दिनेश कुमार, संतोष कुमार, भोला साहू, लालू राम साहू, परमानंद साहू, रामनरेश साहू आदि का सहयोग रहा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप का टी-शर्ट लांच