Baharagoda : 13 घंटे बाद भी प्रोपलीन गैस रिसाव पर नहीं पाया जा सका काबू, लोगों में अभी भी कायम है दहशत

Spread the love

बालेश्वर से मंगाए गए दूसरे टैंकर में रिफिलिंग की तैयारी में जूटे एक्सपर्ट
जाम में फंसी हैं सैकड़ो गाड़ियां, रूट डायवर्ट करने पर विचार कर रहा प्रशासन

बहरागोड़ा :  बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के एनएच 49 पर बेला तथा गम्हरिया चौक के बीच में मंगलवार सुबह करीब 6:00 बजे एक गैस टैंकर ( MP14H/0570) से शुरु हुआ रिसाव अब भी अनवरत जारी है. गैस का रिसाव बंद करने के लिए खड़गपुर एवं ओडिशा के बालेश्वर से आईओसीएल तथा जमशेदपुर से गेल इंडिया लिमिटेड के एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया. लेकिन टीम के अथक प्रयास के बावजूद गैस का रिसाव बंद नहीं हुआ. जिसके कारण अंततः बाकी बचे गैस को दूसरे टैंकर में रिफिलिंग करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए बालेश्वर से दूसरा टैंकर मंगा लिया गया है. जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, तब तक यथा स्थिति बरकरार रहेगी. 13 घंटे से वहां टैंकर खड़ा है. जबकि इस घटना के चंद घंटे के बाद जमशेदपुर से गेल इंडिया लिमिटेड टीम वहां पहुंच गई. उसके बाद बालेश्वर तथा खड़गपुर से आईओसीएल की टीम को बुलाया गया. सभी गैस रिसाव बंद करने में जूटे हैं. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद उपरोक्त गैस को दूसरे टैंकर में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया.  जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी खबर मिलने के बाद सभी हरकत में आ गए तथा तुरंत गैस टैंकर के 500 मीटर की दूरी पर सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई. घाटशिला अनुमंडलाधिकारी ने त्वरित आदेश जारी कर वहां निषेधाज्ञा की घोषणा की. साथ ही स्वयं मौके पर पहुंच गए. एसडीएम सुनील चंद के आने के बाद एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, बहरागोड़ा के अंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती के अलावे बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, बड़सोल थाना प्रभारी चंदन यादव, पिताजुड़ी के थाना प्रभारी सुनील कुमार भगत समेत अन्य मातहत अधिकारी वहां पहुंचकर कैंप कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : बहरागोड़ा-बारिपदा मार्ग पर जामशोला के निकट प्रोपलीन गैस टैंकर में रिसाव, एनएच पर आवागमन रोका गया,

दिनभर कटी रही बिजली

टैंकर से प्रोपलीन गैस रिसाव की घटना के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर घटनास्थल के समीपवर्ती गांव की बिजली काट दी है. जिसके कारण लोगों के घरों में सुबह से ही अंधेरा छाया हुआ है. बिजली नहीं रहने के कारण कई जरूरी सेवाएं बाधित हुई. कई घरों का इनवर्टर बंद हो चुका है. वहीं कई लोगों ने सुरक्षा के तहत इनवर्टर बंद रखा है.

जमशेदपुर से ओडिशा तक लगा भीषण जाम
सड़क के दोनों ओर खड़े सैकड़ो वाहन

गैस रिसाव के बाद स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर सड़क के दोनों छोर को बंद कर दिया है. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. झरिया मोड़ से खंडामौदा तथा ओडिशा के भूसानी तक वाहनो की लंबी कतार देखी जा सकती है. गौरतलब हो कि एनएच 49 बहरागोड़ा (जमशेदपुर) को ओडिशा एवं कोलकाता से जोड़ता है. दोनों ओर से बड़े एवं छोटे हजारो वाहन प्रतिदिन एनएच 49 होकर आना-जाना करते हैं. वाहनों की आवाजाही रोकने के कारण दोनों ओर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है. अगर देर रात तक इस समस्या का निदान नहीं हुआ तो  प्रशासन की ओर से रूट डायवर्ट किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जन शिकायत निवारण दिवस बना समाधान का सेतु, उपायुक्त ने खुद सुनी समस्याएं

ज्वलनशील होता है प्रोपलीन गैस

प्रोपलीन (Propylene) एक रंगहीन, ज्वलनशील गैस है, जिसे प्रोपीन (Propene) भी कहा जाता है. यह एक महत्वपूर्ण पेट्रोकेमिकल है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के उत्पादों, जैसे प्लास्टिक, फाइबर, और सॉल्वैंट्स के निर्माण में किया जाता है. प्रोपेन का सबसे बड़ा नुकसान इसकी अत्यधिक ज्वलनशील प्रकृति है. प्रोपेन गैस हवा से सघन होती है और बंद या खराब हवादार क्षेत्रों में जमा हो सकती है, जिससे विस्फोट और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। प्रोपेन के दहन से न केवल कार्बन डाइऑक्साइड बल्कि नाइट्रोजन ऑक्साइड (एनओएक्स) और पार्टिकुलेट मैटर जैसे अन्य उपोत्पाद भी पैदा होते हैं। नाइट्रोजन ऑक्साइड वायु प्रदूषण में योगदान करते हैं.

इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा में श्रद्धा और उत्सव का संगम, मां विपत्तारिणी की पूजा में उमड़ा जनसैलाब


Spread the love

Related Posts

Potka: पोटका में वृद्धा की हत्या, बेटी और नातिन भी गंभीर, भूमिज समाज ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा:  भारतीय आदिवासी भूमिज समाज ने पोटका प्रखंड के कव्वाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चांपी गांव में घटी हिंसक घटना की तीखी निंदा की है. समाज के प्रमुख नेता…


Spread the love

West Singhbhum: मंदिर में ताला तोड़कर चोरी करने घुसा युवक, मूर्ति के सामने बेसुध मिला – श्रद्धा और चमत्कार की चर्चा पूरे क्षेत्र में

Spread the love

Spread the loveपश्चिम सिंहभूम:  बड़ाजामदा स्थित माँ काली एवं माँ शीतला मंदिर में मंगलवार की भोर एक चमत्कारिक घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. टंकीसाई निवासी युवक…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *