
मुंबई: एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सितारे ज़मीन पर के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में वह लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं, जिनमें वह अपनी पेशेवर और निजी ज़िंदगी से जुड़े पहलुओं पर खुलकर बात कर रहे हैं. हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में आमिर खान ने जूही चावला से हुई अपनी सात साल लंबी अनबन पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि किस तरह एक छोटी-सी बात ने दोनों के रिश्तों में लंबी खामोशी पैदा कर दी थी.
भावुक होकर बोले आमिर – ‘मैं खुद को अलग कर लेता हूं’
आमिर ने बताया कि जब वह किसी बात से आहत होते हैं, तो वह खुद को पूरी तरह अलग कर लेते हैं. उन्होंने कहा, “एक बार किरण राव से झगड़ा हुआ था. मैंने चार दिन तक बात नहीं की. किरण बहुत रोई थीं. यही मेरी सबसे बड़ी कमी है.” आमिर ने स्वीकार किया, “जूही और मेरा झगड़ा हुआ, और मैं सात साल तक उससे नहीं बोला. जबकि हम साथ काम कर रहे थे. छोटी-सी बात पर मैं बहुत जल्दी हर्ट हो गया और फिर खुद को अलग कर लिया. जूही ने काफी प्रयास किए, लेकिन मैं बिल्कुल अडिग रहा.”
रीना दत्ता ने तोड़ी चुप्पी की दीवार
आमिर ने यह भी बताया कि उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता ने इस दूरी को खत्म कराने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने समझाया कि कैसे रीना ने उन्हें बार-बार कहा, “मिलो उससे, खत्म करो यह दूरी.” अंततः 2002 में रीना से तलाक के बाद आमिर ने जूही से अपने रिश्ते सामान्य कर लिए. इससे पहले भी एक मीडिया बातचीत में आमिर ने जूही से झगड़े की बात स्वीकार की थी. उन्होंने कहा था कि वक्त के साथ उन्होंने महसूस किया कि यह दूरी बेवजह थी और उन्होंने पुरानी बातों को पीछे छोड़कर दोस्ती को दोबारा जगह दी.
इसे भी पढ़ें : Bokaro: बोकारो से दिल्ली तक जांच की जद में श्वेता सिंह, SDO ने भी भेजा नोटिस