Deoghar : एसबीआई ने वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान का किया आयोजन, लाभुकों को बीमा चेक वितरित

देवघर : जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित मलहारा ग्राम पंचायत में शनिवार को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण जनता को बैंकिंग सुविधा, बीमा योजना और वित्तीय साक्षरता से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक, पटना सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने किया। मौके पर झारखंड नेटवर्क के महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, देवघर अंचल के उपमहाप्रबंधक एस सत्यनारायण राव, देवघर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा तथा मलहारा पंचायत की मुखिया खुशबू देवी मौजूद थीं। मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने कहा कि वित्तीय समावेशन का उद्देश्य केवल खाता खोलना नहीं, बल्कि नागरिकों तक बैंकिंग, बीमा और आर्थिक सुरक्षा को गरिमा के साथ पहुंचाना है, ताकि कोई भी व्यक्ति इन आवश्यक सेवाओं से वंचित न रह जाए। महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल ने बताया कि झारखंड के प्रत्येक गांव तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है और मलहारा पंचायत इस दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण बन रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 15 लाभार्थियों को दो लाख की बीमा राशि के चेक वितरित किए गए। इन चेकों के माध्यम से उन परिवारों को आर्थिक संबल मिला जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है।

ग्रामीणों ने बैंकिंग से जुड़ी सुविधाओं का उठाया लाभ

लाभार्थियों की आँखों में चेक प्राप्त करने के बाद राहत और संतोष का भाव स्पष्ट झलक रहा था। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और उन्होंने बैंकिंग से जुड़ी कई सुविधाओं का लाभ उठाया। इनमें बैंक खाता खोलना, बंद खातों का पुनः संचालन, केवाईसी अपडेट कराना, विभिन्न बीमा एवं पेंशन योजनाओं में ऑन-द-स्पॉट नामांकन और साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करना शामिल रहा। साथ ही, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार व ऋण योजनाओं पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। पंचायत की मुखिया खुशबू देवी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गांव की असली तरक्की तब होती है जब आम लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में मिले और वे इनसे सीधे जुड़ सकें। उन्होंने इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया। इस अवसर पर बैंक अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान के प्रयास किए। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने विशेष रूप से महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से वित्तीय रूप से सशक्त बनने और कृषि ऋण एवं स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। मलहारा पंचायत के भ्रमण के उपरांत भारतीय स्टेट बैंक, पटना सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने रिखियापीठ का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी शंकरानंद, स्वामी सूर्यप्रकाश और स्वामी सेवाधारा से भेंट की और उनके द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत एसबीआई की ओर से शिवानंद आश्रम (रिखियापीठ) को एक जनरेटर सेट एवं दो टोटो दान स्वरूप भेंट किए गए, जिससे वहां के सेवा कार्यों में सहयोग मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर में शतरंज का संग्राम, अंडर-11 में मयंक, अंडर-14 में देवांश ने मारी बाज़ी

Spread the love

Related Posts

Jadugoda : यूसिल में ठेका मजदूरों की हड़ताल, आश्रितों को नौकरी की मांग पर उत्पादन ठप, बैठक विफल

हड़ताल जारी रखने का ऐलान, कंपनी की लेट-लतीफी को ठेका कर्मियों ने बताया मुख्य कारण यूसिल में हड़ताल, ठेका मजदूरों ने कंपनी को चेतावनी दी जादूगोड़ा : यूसिल के ठेका…

Spread the love

Jadugoda : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में भूतपूर्व कर्मचारियों की नाराज़गी, 8 दिसंबर से गेट जाम की चेतावनी

लंबित मांगों पर असफल रही कंपनी-भूतपूर्व कर्मचारियों की बैठक, संघर्ष की चेतावनी 8 दिसंबर से गेट जाम की चेतावनी, कंपनी प्रबंधन पर दबाव बढ़ा जादूगोड़ा : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल)…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *