
सरायकेला : काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में प्रभारी प्राचार्य डॉ कृष्णा प्यारे की अध्यक्षता में शुक्रवार को एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ विनीता उरांव द्वारा फाईलेरिया उन्मुलन के तहत MDA-IDA माह के सफल क्रियान्वयन के लिए छात्रों को जागरुक किया गया. इस दौरान उन्हें बताया गया राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत फाईलेरिया उन्मूलन का कार्यक्रम किया जाना है कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता परिमल फाउंडेशन के हीरालाल विद्यार्थी ने बताया कि गंभीर बीमारी/गर्भवती महिला इत्यादि को छोड़कर डीईसी एवं अल्वेंडाजोल की दवा सेवन करने से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है. दवा का सेवन करने से हाथीपांव रोग जिसे फाइलेरिया कहते हैं, से सुरक्षित रहा जा सकता है. फाइलेरिया एक परजीवी कृमि के कारण होता है जिसका प्रमुख वाहक मच्छर है। जिसके काटने से फैलता है.
कार्यक्रम में प्रेमजय उरांव (पीओ-सीडी), जयमंगल महतो (डब्ल्यूएचओ), प्रो. प्रकाश कुमार, आनंद मिंज, डॉ. गुलशन कुमार, डॉ. हर्षिता गुप्ता, डॉ. जी प्रवीन, प्रो. मनोज साहु, डॉ अर्चना सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले शिक्षा में सुधार की रफ्तार, इस महीने खुलेंगे 2000 बच्चों के बैंक खाते