- पीड़ित राजकुमार शर्मा ने की थाने में शिकायत, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
- सीसीटीवी कैमरों के सहारे पुलिस जुटी बाइक चोरों की तलाश में
जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ट्यूब डिवीजन पार्किंग एरिया से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। यह बाइक टेल्को थाना क्षेत्र के बजरंगी बगान निवासी राजकुमार शर्मा की थी। जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर की दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे के बीच उनकी बाइक चोरी हो गई। जब वे पार्किंग से बाइक लेने पहुंचे, तो देखा कि जहां वाहन खड़ा किया था, वहां से वह गायब है। इसके बाद उन्होंने पार्किंग ठेकेदार से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। घटना के बाद उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुरुनानक स्कूल साकची में डालसा ने किया कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन
पार्किंग स्टैंड से गायब हुई बाइक, मालिक को नहीं मिला कोई सुराग
पीड़ित ने छह दिनों तक अपनी बाइक की खोजबीन की, लेकिन असफल रहे। अंततः वे बर्मामाइंस थाने पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर बाइक बरामद की जाएगी।