- भूमि कब्ज़ा, अवैध निर्माण और प्रशासन की निष्क्रियता बनी बड़ी चुनौती
- सेल प्रबंधन की उपेक्षा से बढ़ा अतिक्रमण, रेलवे स्टेशन परिसर भी कब्जे की चपेट में
- जिला प्रशासन की “मूकदर्शक” भूमिका, अतिक्रमण हटाने की मांग तेज
- झामुमो नेता तबारक खान की चेतावनी – “जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरेंगे”
गुवा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या तेजी से विकराल रूप ले रही है। स्थिति यह हो चुकी है कि सड़क, सरकारी भूमि, रेलवे परिसर और सेल (SAIL) प्रबंधन की परिसंपत्तियों पर बड़े पैमाने पर कब्ज़ा कर दुकानें, जिम, गोदाम और यहां तक कि धार्मिक ढांचे खड़े किए जा रहे हैं। इस अतिक्रमण को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरीय नेता और चर्चित समाजसेवी तबारक खान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि गुवा में अतिक्रमण सुरसा के मुंह की तरह लगातार फैल रहा है, जिसे रोकना अब जिला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची गुरुद्वारा कमिटी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह का किया सम्मान
गुवा में अवैध कब्ज़े से बाधित विकास योजनाएँ – स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ा
तबारक खान ने आरोप लगाया कि सेल गुवा के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर और पूर्व उप महाप्रबंधक नरेंद्र कु झा की उपेक्षा और निष्क्रियता के कारण इस समस्या ने गंभीर रूप लिया। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने आवासीय भूमि में मंदिर बनाकर अतिक्रमण को वैध करने की कोशिश की है। गुवा रेलवे स्टेशन परिसर भी बचा नहीं—यहां व्यापक पैमाने पर दुकानें और शेड बनाकर भूमि कब्जा किया गया है। पूछने पर अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते हुए कहते हैं कि यह कार्रवाई उनके कार्यकाल से पहले हुई थी। लेकिन आम जनता का कहना है कि प्रबंधन और प्रशासन की मिलीभगत और ढिलाई ने इस स्थिति को जन्म दिया है।
इसे भी पढ़ें : Patamda : पटमदा में बड़ा हादसा : अनियंत्रित टाटा मैजिक घर में घुसी, बाल-बाल बचे लोग
गुवा रेलवे स्टेशन बना अवैध निर्माण का हब – यात्रियों को हो रही परेशानी
गुवा क्षेत्र में अतिक्रमण इतना बढ़ गया है कि अब सरकारी बंगलों और आवासीय परिसरों में भी बाहरी लोगों का अवैध कब्जा हो चुका है। तबारक खान ने कहा कि जिला प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है, जबकि अतिक्रमण हटाना प्रशासनिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सिर्फ कागज़ी कार्रवाई तक सीमित हैं और जमीनी स्तर पर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मुद्दा बड़े जनआंदोलन का रूप ले सकता है।
झामुमो नेता तबारक खान ने जिला उपायुक्त और एसडीओ से मांग की है कि गुवा में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए ताकि क्षेत्र को अवैध कब्जे से मुक्त किया जा सके। उन्होंने आम जनता के हित में कहा कि गुवा की मूल पहचान और विकास बचाने के लिए यह कदम आवश्यक है।