- उपचुनाव को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह, जनता से तीर-धनुष पर वोट देने की अपील
- शहरी कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचा रहे झामुमो का संदेश “विकास के लिए तीर-धनुष जरूरी”
घाटशिला : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का जनसंपर्क अभियान और भी तेज हो गया है। शहरी क्षेत्र के प्रभारियों ने आज कई गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से मुलाकात कर पार्टी के साझा प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को तीर-धनुष छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान प्रभारियों ने कहा कि झामुमो की सरकार ने विकास, रोजगार और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं और जनता के भरोसे को हमेशा प्राथमिकता दी है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि आगामी 11 नवंबर को क्रम संख्या 2 पर बटन दबाकर सोमेश सोरेन को विजयी बनाएं।
इसे भी पढ़ें : Chakulia : ध्यान फाउंडेशन में झामुमो प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी ने की गौसेवा
झामुमो नेताओं ने कहा — विकास की गंगा बहाने के लिए जरूरी है तीर-धनुष को मजबूत समर्थन
जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों में झामुमो प्रत्याशी के प्रति जबरदस्त उत्साह और एकजुटता का माहौल देखा गया। कार्यकर्ताओं ने लोगों को बताया कि झामुमो की सरकार ही राज्य में स्थायित्व और जनहितकारी योजनाओं की गारंटी है। मौके पर काजल डांन, सुखलाल हांसदा, अंपा हेम्ब्रम, गोपाल कोयरी, मदन दोलाई, महेश्वर माहली, आनंद गोराई समेत कई कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि घाटशिला की जनता इस बार भी विकास के प्रतीक तीर-धनुष के साथ है।