- उचित इलाज नहीं मिलने से 17 वर्षीय भारती की मौत, परिवार ने लगाया गंभीर आरोप
झाड़ग्राम : झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार को इलाज में लापरवाही के आरोप में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। झारखंड के चाकुलिया थाना क्षेत्र के मोटाबांधा गाँव की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग भारती पातर को पेट दर्द की शिकायत पर पहले चाकुलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उसे गुरुवार को झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद भी उसे उचित चिकित्सा सुविधा नहीं दी गई, जिसके कारण उसकी हालत और गंभीर हो गई। शुक्रवार दोपहर को इलाज के दौरान भारती की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची शिव मंदिर में चार हजार श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
इलाज में लापरवाही पर परिजनों का गुस्सा, पुलिस को करनी पड़ी दखलअंदाजी
नाबालिग की मौत के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ने पर झाड़ग्राम थाने की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया और अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा। मृतका के परिवार की ओर से इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अस्पताल प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा गया है।