Jamshedpur : किताडीह में आदिवासी जमीन खरीद बिक्री का स्थानीय लोगों ने किया भारी विरोध, पुलिस ने निर्माण कार्य रूकवाया

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत किताडीह जीएल चर्च स्कूल के समीप स्थित आदिवासी जमीन की प्लॉटिंग करने तथा निर्माण कार्य कराए जाने का मंगलवार को स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया. लोगों के विरोध के कारण वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोगों का आरोप है कि आदिवासी रैयत की जमीन की प्लॉटिंग कर बाहरी एवं गैर आदिवासी को बेचा जा रहा है. विरोध एवं हंगामा बढ़ता देख परसुडीह पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य को बंद करा दिया. इस मामले में किताडीह ग्राम के लोगों ने एक लिखित शिकायत परसुडीह थाने में की. लोगों का आरोप है कि टेल्को का रहना वाला विजय कुमार जमीन की प्लॉटिंग करके बिक्री कर रहा है तथा उसपर अवैध निर्माण करवा रहा है. जबकि जमीन के मूल रैयत प्रकाश मिंज एवं उनके परिवार को इसकी कोई जानकारी नहीं है. लोगों का कहना है कि मूल रैयत को बुलाकर स्थित स्पष्ट की जाय. साथ ही आदिवासी रैयत को उसकी जमीन वापस दिलायी जाय.

मिलीभगत से लूटी जा रही आदिवासी की जमीन : ललन यादव

स्थानीय निवासी तथा समाजिक कार्यकर्ता ललन यादव ने बताया कि अधिकारियों की मिली भगत से आदिवासी रैयत की जमीन के खतियान में छेड़छाड़ की गई है. यह मामला इस वर्ष गत फरवरी में भी प्रकाश में आया था. उस समय स्थानीय लोगों की शिकायत पर अंचल अधिकारी ने पांच लोगों को नोटिस जारी किया था. कुछ माह मामला शांत रहने के बाद पुनः विजय कुमार के द्वारा जमीन की प्लॉटिंग शुरु कर दी गई. साथ ही निर्माण कार्य पर प्रारंभ कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो पुनः विरोध शुरु किया. हालांकि इस मामले में विजय कुमार का कहना है कि उन्होंने निर्माण कार्य करवाने का पावर ऑफ अटार्नी लिया है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम में अनियमितताओं को लेकर 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा

 दर्जनों पेड़ काट डाले गए
निर्माणकर्ता को निर्माण कार्य बंद करने की बात कहते पुलिस अधिकारी

किताडीह मौजा की जीएल चर्च के समीप स्थित खाता नंबर 29 के प्लॉट नंबर 1369 और खाता नंबर 146 के प्लॉट नंबर 1370 की भूमि पर दर्जनों पेड़ लगे थे. लेकिन प्लॉटिंग करने तथा निर्माण कार्य के लिए सभी पेड़ काट डाले गए. काटे गए पेड़ के अवशेष अभी भी वहां पड़े हुए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि वगैर वैधानिक अनुमति के सारे पेड़ काटे गए हैं. जबकि निर्माण कार्य करवा रहे विजय कुमार का कहना है कि उन्होंने वन्य विभाग से अनुमति लेकर पेड़ काटे हैं. बहरहाल इस मामले में स्थानीय थाना एवं अंचलाधिकारी से शिकायत की गई है. देखना है पुलिस-प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है?

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: महिला ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप – कार्रवाई नहीं होने की शिकायत, SSP कार्यालय पहुंची

Spread the love

Related Posts

Saraikela: किराना दुकान में चोरी का राज खुला, तीन आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला:  राजनगर थाना पुलिस ने किराना दुकान में हुई चोरी का सफल खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह घटना सामने आने के बाद दुकान मालिक…

Spread the love

Jamshedpur: टेल्को पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 ग्राम अफीम के साथ दो युवक गिरफ्तार

जमशेदपुर:  टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफिट मैदान के पास पुलिस को बड़ी सफलता मिली। टाइगर मोबाइल में तैनात जवान तबरेज़ आलम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *