Jamshedpur : सड़क दुर्घटनाएं रोकने को ठोस कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन को बाध्य होगी जनता , डीसी से मिला प्रतिनिधिमंडल

Spread the love

विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर उपायुक्त को सौंपा गया छह सूत्री मांग पत्र

जमशेदपुर :  आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत होने के बाद जमशेदपुर की राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधि भी मुखर होने लगे हैं. सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी की भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर पंचायत प्रतिनिधि एवं भाजपा-आजसू नेताओं का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिला. इस दौरान उन्हें छह सूत्री मांग पत्र सौंपकर ठोस कार्रवाई की मांग की गई. साथ ही चेताया गया कि मांगों पर कार्रवाई नहीं होने की दिशा में बड़े आंदोलन के लिए शहर की जनता बाध्य हो जाएगी. उपायुक्त को बताया गया कि गोविंदपुर अन्ना चौक से टाटा पॉवर प्लांट, नुवोको सीमेंट कंपनी एवं टाटा मोटर्स के साउथ गेट होते हुए जेम्को शहीद भगत सिंह चौक तक सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में खड़े भारी वाहन एवं ट्रेलर जानलेवा साबित हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दुर्घटनाओं का शहर बनता जा रहा जमशेदपुर, बड़ी गाड़ियों का परिचालन केवल रात में हो : डॉ पवन पांडेय

लगातार हो रही दुर्घटनाओं से कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। आम जनता और दो पहिया वाहन चालकों के लिए यह रास्ता किसी जंजाल से कम नहीं रह गया है. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रेलरों और भारी वाहनों के कारण पैदल चलने वालों, स्कूल जाने वाले बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस सड़क मार्ग पर कई बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. ज्ञापन सौंपने के दौरान गोविंदपुर, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, जोजोबेरा एवं जेम्को क्षेत्र के नागरिकों ने एक स्वर में प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की.

छह सूत्री मांग पत्र की यह है मुख्य बातें
उपायुक्त को मांग पत्र सौंपने के बाद परिसर में खड़े प्रतिनिधिमंडल के सदस्य

नो पार्किंग लागू किया जाए: गोविंदपुर अन्ना चौक से लेकर जेम्को शहीद भगत सिंह चौक तक सड़क के दोनों ओर खड़े ट्रेलरों और भारी वाहनों की पार्किंग पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए. साथ ही, “नो पार्किंग” के बोर्ड लगाए जाएं. गति सीमा तय की जाए: भारी वाहनों की अधिकतम गति सीमा 20 किमी/घंटा निर्धारित की जाए, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. धूल-मिट्टी की सफाई हो: नुवोको सीमेंट प्लांट से निकलने वाले हाईवा ट्रकों के कारण सड़क पर जमा धूल-मिट्टी को नियमित रूप से साफ कराया जाए, ताकि सड़क पर धूल और फिसलने से होने वाली दुर्घटनाएं रोकी जा सकें. रोड लाइट की व्यवस्था हो: टाटा मोटर्स, नुवोको सीमेंट प्लांट और पावर प्लांट द्वारा सड़क पर समुचित लाइट की व्यवस्था की जाए, विशेषकर बारीगोड़ा, जोजोबेरा, रहरगोड़ा, बामनगोड़ा और गदड़ा से गोविंदपुर तक, ताकि रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके.बाईपास कॉरिडोर का निर्माण हो: अन्ना चौक गोविंदपुर से थीम पार्क होते हुए हाईवे तक एक बाईपास कॉरिडोर का निर्माण शीघ्र किया जाए, ताकि भारी वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।जनहित में कार्य करें कंपनियां: टाटा मोटर्स, नुवोको सीमेंट प्लांट एवं पावर प्लांट को लोकहित में कार्य करने हेतु निर्देशित किया जाए, ताकि सड़क की व्यवस्था सुचारु हो सके और दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में दो लाख नए सदस्य बनाएगा झामुमो, जिला संयोजक मंडली की बैठक में सात प्रस्ताव पारित

प्रतिनिधिमंडल में यह रहे शामिल

इस दौरान जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, भाजपा गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, भाजपा बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, कमलेश सिंह, संजय सिंह, हेमंत खलखो, संतोष सिंह, अजय कुमार सिंह, रामबिलास शर्मा, अरविंद सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : Secular Garbage: कचरा ना देखे मंदिर-मजार,हर तरफ लगा है कचरों का अंबार,ये कचरा है जनाब जानिए क्या है पूरा मामला…


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *