Adityapur : नागरिक समन्वय समिति ने महिलाओं को किया जागरूक, पारुल सिंह ने कहा, महिला ही बेहतर परिवार, समाज, राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाती हैं

Spread the love

 

आदित्यपुर : 2 रोड नंबर 12 में नागरिक समन्वय समिति महिला कमेटी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं में दृढ़ इच्छा शक्ति की कमी होती है। महिला अगर ठान लेती है तो दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती। पारुल सिंह ने कहा कि एक महिला ही बेहतर परिवार, समाज, राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाती हैं।

महिलाओं की अहमियत समाज के हर तबके में है – पारुल सिंह

हर सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला का हाथ होता है। लिहाजा महिलाओं की अहमियत समाज के हर तबके में है। पारुल सिंह ने कहा की महिलाओं में एक जुटाता के साथ आगे बढ़ने का दृढ़ संकल्प होना चाहिए। ताकि वे समाज में निरंतर मिसाल कायम करती रहें । कार्यक्रम का आयोजन नागरिक समन्वय समिति आदित्यपुर नगर अध्यक्ष निरंजन मिश्रा के देखरेख में आयोजित हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा महिला नेत्री उषा पांडे ,सामाजिक कार्यकर्ता रुक्मणी पूर्ति, करुण लता मिश्रा, शशि प्रभा ,ज्ञानवी देवी, सोनी सिंह, सोनी ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक संघ के राजमंगल ठाकुर, दिवाकर झा ,विमल सिंह, विनोद शंकर मिश्रा आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : Jamhsedpur : डिफेंस सर्विसेज में भी महिलाओं को शामिल किया जा रहा जो उनकी क्षमता स्वीकार्यता को दर्शाता है – सीटीओ


Spread the love

Related Posts

Adityapur : चित्रांश महापरिवार का स्वर्गीय उषा श्रीवास्तव के चौथे पुण्य स्मृति पर रक्तदान शिविर आयोजित

Spread the love

Spread the love  आदित्यपुर : चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति, श्री चित्रगुप्त मंदिर आदित्यपुर एवं विश्व चित्रांश परिवार ( ट्रस्ट),गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय उषा श्रीवास्तव के चौथे पुण्य स्मृति…


Spread the love

Potka : रसुनचोपा के कुणाल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है, जेईई मेन में 93 परसेंटाइल लाया

Spread the love

Spread the love    पोटका : रसुनचोपा के किसान पुत्र कुणाल कांति मंडल ने जेई मैंस में 93 परसेंटाइल लाकर परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया है। कुणाल ने…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *