
आदित्यपुर : झारखण्ड सरकार का बजट जन कल्याणकारी बजट बताते हुए कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार के वित मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को ऐतिहासिक रूप से जनकल्याणकारी बजट पेश करके किसानो महिलाओं मज़दूरो विद्यार्थियों उद्योग जगत समेत नवोन्मेष को प्रोत्साहन देने के लिए बजट पेश करके राज्य बसियों को तोफ़ा दिया है। इस बजट से राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित होगा.किसानो का ऋण माफी योजना राज्य का प्रगतिघोटक होगा।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Budget 2025: झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने बजट को बताया लुभावना