
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के वनकाटी पंचायत के काकडीशोड़ में घाटशिला थाना के सहयोग से उड़ीसा पुलिस ने काकडी़शोड़ निवासी माधव रजक, पत्नी काजल रजक सहित पुत्र राहुल रजक को उड़ीसा के तिडि़ग थाना अपने साथ ले गई । साथ में दहेज में मिला समान भी अपने साथ ले गए। आपको बता दें कि उड़ीसा निवासी गोधी बेहरा और बहुला बेहरा की पुत्री नमिता रजक की शादी काकडी़शोड़ निवासी माधव रजक के पुत्र राहुल रजक के साथ वर्ष 2018 में हुई थी । इस दोनों से एक बेटी 6 वर्षीय महक रजक भी है। नमिता रजक 9 महीने की गर्भवती भी है।
पत्नी को बहुत प्रताड़ित करता था
राहुल रजक अपनी पत्नी को बहुत प्रताड़ित करता था और हमेशा मारपीट सहित दहेज की मांग करते रहता था। राहुल रजक की हरकत से परेशान होकर विगत अक्टूबर महीने में नमिता रजक काकडीशोड से अपने मायके उडीसा चलीं गईं थीं। उसके बाद राहुल बाहर से एक युवती घर में लेकर आ गया था। इसके बाद नमिता रजक ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करने एवं पहली पत्नी को रहते दूसरी शादी करने का मामला उड़िसा में दर्ज कराई थी। उड़ीसा के तिरिंग थाना के एएसआई विजय कुमार नायक लड़की के माता पिता सहित पुलिस बल के साथ सहित घाटशिला थाना के एसआई एस सी गागराई के साथ दल बल लेकर काकडीशोड़ पहुंचकर आरोपी सास,ससुर और दमाद सभी को हिरासत में लेकर अपने साथ उड़ीसा लें गई।
इसे भी पढ़ें : Baharagora : स्वास्थ्य कर्मियों को मॉकड्रिल के माध्यम से अग्निशमन यंत्र का दिया गया प्रशिक्षण