
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय ने रोजगार सेवकों के पंचायत वार स्थानांतरण की मांग को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने गुरुवार सुबह 11 बजे से आमरण अनशन शुरू किया. प्रमुख का कहना है कि पंचायत समिति की मासिक समीक्षा बैठक में यह मांग पहले भी उठाई गई थी, और इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को पत्र भी भेजा गया था. बावजूद इसके, स्थानांतरण की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई.
आश्वासनों से नाराज़गी
प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय ने कहा कि पहले भी इस मुद्दे पर आमरण अनशन करना पड़ा था. उस समय एसडीओ ने सिर्फ आश्वासन दिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने प्रशासन पर रोजगार सेवकों की बातों के आधार पर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे अनशन जारी रखेंगे.
समर्थन में जुटे जनप्रतिनिधि
अनशन स्थल पर प्रमुख को समर्थन देने के लिए उप प्रमुख कविता साव के प्रतिनिधि टुलू साव, पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत दास, कौशिक महतो, रामचंद्र बेसरा, बिक्रम मांडी, बबलू मुर्मू, राजेश्वर सरदार, विमल मांडी, सावना मांडी, मनोरंजन महतो, प्रकाश गोप, अक्षय नायक, और जगदीश गोप सहित कई लोग मौजूद थे.
प्रशासन से जल्द पहल की उम्मीद
जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड प्रशासन से जल्द से जल्द स्थानांतरण की मांग पर कार्रवाई करने का आग्रह किया और कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो यह आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है.
निष्कर्ष: मांगों की अनदेखी पर बढ़ता असंतोष
प्रखंड स्तर पर रोजगार सेवकों के स्थानांतरण की अनदेखी से आम लोगों और जनप्रतिनिधियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय का यह अनशन प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस दिशा में क्या कदम उठाता है.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: हाथियों के आतंक से परेशान चाकुलिया, सिंहभूम चैम्बर ने की समाधान की मांग