
रांची: झारखंड के करीब 750 अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत इलाज अब खतरे में है. पिछले साढ़े तीन महीने से करीब 450 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे अस्पतालों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. संसाधनों की कमी और कर्मचारियों को वेतन न मिलने के कारण अस्पताल अब इलाज रोकने की चेतावनी दे रहे हैं. अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो रांची समेत राज्यभर में इलाज सेवाएं बंद हो सकती हैं. सरकार की लापरवाही इस जनहित योजना को बंदी की ओर ले जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: नरवापहाड़ में आरा बुरू सेंदरा पर्व 26 मई को मनाया जाएगा