
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा अंचल क्षेत्र के मधुआबेड़ा, मुड़ादेवता और गुहियासोल गांवों में शनिवार को अवैध बालू खनन और भंडारण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई. गुप्त सूचना के आधार पर अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा और थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में की गई इस संयुक्त छापेमारी के दौरान लगभग 5000 CFT बालू जब्त किया गया.
इस संबंध में बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 50/2025 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में तेजी से जुटी है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
अंचल अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन, भंडारण और परिवहन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी इस तरह की छापेमारी और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि माफियाओं की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: चोरी की स्कूटी समेत युवक गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से खुली पोल